Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण स्थित चौमूं में तनावपूर्ण शांति के बीच प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. 25 दिसंबर की रात को बस स्टैंड क्षेत्र में हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद, अब नगर परिषद ने अतिक्रमणकारियों और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) की शुरुआत कर दी है. इस पूरे मामले पर MLA बालमुकुंदाचार्य का बड़ा बयान भी सामने आया है, उन्होंने क्या कुछ कहा हैं? आइए सुनते हैं.... #ChomuTension #jaipurnews #breakingnews #breakingnews #ndtvrajasthan #masjid #topnews #bulldozeraction #bulldozer #balmukundacharya #rajasthanhindinews #politicsnews #politicsnews