राजस्थान(Rajasthan) के अलवर(Alwar) जिले में एक 12 वर्षीय बच्ची की मंगलवार को इलाज के अभाव में मौत हो गई। वह बच्ची दो साल पहले अलवर के काला कुआं इलाके में घूमती हुई मिली थी और चाइल्डलाइन(Childline) ने उसकी कस्टडी आरती बालिका गृह को दी थी। 31 जनवरी को उसकी तबीयत खराब हुई, जांच में ब्रेन टीबी की पुष्टि हुई और उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों ने उसे जयपुर रैफर करने की सलाह दी थी।