राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है, जो किसानों की बदहाली की हकीकत बयां करती है. चंदपुरा गांव में प्याज की फसल के खराब दाम और गलन के चलते एक किसान को मजबूर होकर अपनी मेहनत की उपज नदी में फेंकनी पड़ी. गांव चंदपुरा और पुनखर के बीच स्थित नदी में किसान ने करीब तीन से चार ट्रॉली प्याज पटक दी, जिससे गांव में चर्चा का माहौल है.