राजस्थान के अलवर शहर में एक बेहद हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। शादी के अगले ही दिन दूल्हे की मौत ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दूल्हे की उम्र सिर्फ पच्चीस साल थी। बताया जा रहा है कि वे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ में कार्यरत थे।