Rajasthan News: अलवर में पति पत्नी के विवाद के कारण एक पिता हैवान बन गया....और उसने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया...घरेलु कलह में पत्नी नाराज होकर मायके चली गई...पति बार-बार बुलाता रहा...लेकिन नशे के आदी और मारपीट करने वाले पति के पास महिला नहीं लौटना चाहती थी...इसी बात से नाराज पति ने अपनी बेटी को ही मौत की नींद सुला दिया...एक सनकी पिता की का तर्क अगर आप सुनेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे..हत्यारे पिता ने सोचा- कि अगर वो अपनी बेटी को मार देगा...तो उसकी पत्नी बेटी के गम में वापस लौट आएगी...उसने अपनी बेटी की हत्या तो कर दी...पर कानून के शिंकजे से वो बच नहीं पाया.. #rajasthannews #alwarnews #crimenews #rajasthannews #latestnews #rajasthanhindinews #alwar