Alwar News: मंडी की जहाँ किसानों को प्याज रुला रहा है । लाल सोना कहा जाने वाली प्याज इस निर्यात नहीं होने से खराब हो रही है और किसानों को भाव नहीं मिल पा रहे हैं । वैसे तो प्याज की डिमांड भी खासी रहती है लेकिन इस बार तो हालात ऐसे है की किसानों को प्याज के दाम नहीं मिल पा रहे हैं । ये रिपोर्ट देखिए । अलवर मंडी में किसानों का लाल सोना कहे जाने वाला प्याज इस बार किसानों को रुला रहा है । कई देशों में सप्लाई होने वाला अलवर का प्याज इस बार घर में ही पड़ा हुआ है जो प्याज देशों विदेशों में सप्लाई होता था वो अब निर्यात नहीं होने से खराब हो रहा है । #onionprice #latestnews #viralvideo #rajasthan #alwar