Amayra Death Case: शिक्षा विभाग की जांच में यह महत्वपूर्ण बात सामने आई है कि घटना से कुछ देर पहले, अंग्रेजी की कक्षा के दौरान, मृत छात्रा अमायरा ने अपने शिक्षक से शिकायत की थी कि अन्य बच्चे उसे परेशान कर रहे हैं. इस शिकायत के बाद, कुछ अन्य बच्चों ने भी अमायरा पर 'गलत शब्दों के उपयोग' की शिकायत की, जिसके बाद टीचर ने सभी छात्रों को समझाया. करीब 40 मिनट की क्लास चली. यह शनिवार का दिन था, इसलिए स्कूल जल्दी बंद होना था. दोपहर लगभग 12:27 बजे, अमायरा वॉशरूम जाने का कहकर क्लास से बाहर निकली और फिर यह दुखद कदम उठाया.