Anas की बहन ने Vipin की मां को मारा थप्पड़

  • 9:18
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2025

Jaipur Murder Case: राजधानी जयपुर में एक युवक की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले कातिल ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हत्यारे ने युवक की छाती में 14 बार चाकू घोंपा. फिर उसने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड करके लिखा-‘आज बदला पूरा हुआ’. हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में आक्रोश में फैल गया. गुस्साई पब्लिक सड़कों पर आ गई है. लोगों ने सोमवार को सुबह जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे जाम करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस हालात को संभालने का प्रयास कर रही है. लेकिन अभी तक वहां तनाव के हालात बने हुए हैं. #JaipurMurderCase #JusticeForVipin #ArrestTheAccused #CompensationDemand #ContractJobDemand #RajasthanNews

संबंधित वीडियो

gst_raj_4pm
3:14
दिसंबर 12, 2025 17:34 pm IST