Anita Choudhary Murder Case : अनीता हत्याकांड में Police अभी तक ख़ाली हाथ, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

  • 5:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 06, 2024

अनीता चौधरी हत्याकांड (Anita Chaudhary Murder Case) में शव बरादमगी के छह दिन बाद भी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस को गुलामुद्दीन के महाराष्ट्र पहुंचने की जानकारी मिली है. इस पर पुलिस टीमें उसकी मुम्बई सहित महाराष्ट्र (Maharashtra including Mumbai) के अन्य शहरों में तलाश कर रही है. जोधपुर (Jodhpur) के पुलिसकर्मी कुछ दिनों से उसकी फोटो लेकर मुंबई की धारावी बस्ती में तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस ह्युमन इंटेलीजेंस के जरिए भी उसकी तलाश कर रही हैं. आरोपी गुलामुद्दीन के बारे में देशभर की पुलिस को भी सूचित किया गया है.

संबंधित वीडियो