Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर के बोरखेड़ा इलाके में स्थित कोरल पार्क हॉस्टल में एक दुखद हादसा सामने आया है. जहां नीट की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली छात्रा प्राची चौधरी हॉस्टल की पांचवीं मंजिल की सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना देर रात हुई जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. हादसे के बाद प्राची को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया. बेहतर इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है. प्राची की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.