Anta by-election: BJP-Congress की अग्निपरीक्षा, Naresh Meena बढ़ाएंगे मुश्किलें? |Rajasthan Politics

  • 22:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2025

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी कांग्रेस के दिग्गजों ने अपनी ताकत झोंकी और जमकर प्रचार किया। अपने कामों के आधार पर वोट मांगे। अंता का उपचुनाव दोनों राजनीतिक दलों के लिए बहुत खास है क्योंकि इस चुनाव में जीत लोगों का मूड तय करेगी, साथ ही सरकार के काम से जनता कितनी खुश है ये भी तय होगा। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद यह पहला बड़ा टेस्ट है। नवंबर 2024 में हुए सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पांच सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस सिर्फ दौसा बचाने में कामयाब रही थी जबकि चौरासी सीट भारत आदिवासी पार्टी यानि बीजेपी के खाते में गई थी। बीजेपी यहां अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश करेगी। अंता में ग्यारह नवंबर को वोटिंग है और चौदह नवंबर को नतीजे आएँगे। सवाल ये है की क्या कमल फिर से खिलेगा या कांग्रेस इस बार बाजी मार लेगी। लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के लिए यहाँ पर बड़ी परीक्षा है क्योंकि मैदान में नरेश मीणा है और उनके चलते ये उपचुनाव दिलचस्प हो गया है। 

संबंधित वीडियो