अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है! कल सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 11 नवंबर को 80% से ज्यादा मतदान हुआ था। यह अंता सीट का पहला उपचुनाव है, जहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। प्रमोद जैन भाया की किस्मत दांव पर है, वहीं बीजेपी ने मोरपाल सुमन को मैदान में उतारा था। मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जानिए कौन बनेगा अंता का पांचवां विधायक और क्या कहते हैं दोनों पार्टियों के नेता!