बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, जिसमें दोपहर 3 बजे तक करीब 65% मतदान दर्ज किया गया है और शाम 5 बजे तक यह आंकड़ा 77% से अधिक पहुँच गया। कुल 268 मतदान केंद्रों पर 2.27 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस उपचुनाव में बीजेपी से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।