राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय लोक दल (RLD) भी इस चुनावी जंग में अपना उम्मीदवार उतारने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी नरेश मीणा के नाम पर मंथन कर रही है, जो पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। RLD के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की है और कल शाम तक पार्टी अपना अंतिम फैसला ले सकती है।