लद्दाख के समाजसेवी सोनम वांगचुक के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में अनूपगढ़ की अनाज मंडी में लेबर एंड पल्लेदार यूनियन ने प्रदर्शन किया। यूनियन के मजदूरों ने एडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सोनम वांगचुक की तुरंत रिहाई की मांग की है, क्योंकि उन्हें एनएसए जैसे कठोर कानून के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर जेल में डाला गया है।