Bharatpur News: भरतपुर के अपनाघर से जुड़ी बबीता गुलाटी (बबीता दीदी) दृढ़ इच्छा शक्ति व हौंसले से बेहतर जीवन जीने की कला में निपुण हैं। बचपन में दोनों पांव और दायां हाथ पोलियोग्रस्त हुए तो क्या?… आटोमेटिक व्हील चेयर ने तो भुला दिया कि उनके पांव नहीं हैं। बबीता (Babita Didi) आज उन लोगों के लिए मिसाल हैं, जो छोटी-छोटी समस्याओं से घबराकर मायूस हो जाते हैं…रोते रहते हैं और परमात्मा को कोसते नहीं थकते। जहां बबीता जैसी स्थिति में लोग अपने लिए सहारा ढूंढ़ते रहते हैं। वहीं, बबीता आज ऐसे ही हजारों लोगों को सहारा देने में सक्षम हैं. #BharatpurNews #BabitaDidi #Inspiration #PolioSurvivor #RoleModel #OvercomingChallenges #LifeSkills #ApnaGhar #Empowerment #MotivationalStory