Disturbed Area Act को लेकर Ashok Gehlot का सरकार पर हमला, सुनिए क्या कुछ कहा? CM Bhajan Lal Sharma

  • 8:24
  • प्रकाशित: जनवरी 24, 2026

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डिस्टर्ब एरिया एक्ट को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिस राजस्थान की पहचान भाईचारे अपनायत और पधारो म्हारे देस की संस्कृति से रही है उसी प्रदेश को अब अशांत घोषित करने की कोशिश की जा रही है. गहलोत ने इसे राजस्थान के इतिहास का बेहद शर्मनाक कदम बताया. #disturbareaact #cmbhajanlalsharma #ashokgehlot #rajasthanpolitics #latestnews #hindinews

संबंधित वीडियो