ASI Surendra Singh: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने एक फिर चर्चाओं में आ गए है। मंत्री मीणा ने रविवार को एएसआई सुरेंद्र की पत्नी के साथ डीजीपी यू आर साहू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एएसआई को शहीद का दर्जा देने व सरकार की ओर से पैकेज देने को लेकर चर्चा की। #RajasthanNews #KirodiLalMeena #ASISurendraSingh #RajasthanPolice #ShahidStatus #GovernmentPackage #JusticeForASI #RajasthanGovernment