राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma) के काफिले में एक दुखद दुर्घटना घटी, जिसमें एएसआई सुरेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई. घटना के दौरान एक टैक्सी गलत दिशा से आकर काफिले में घुसी, जिससे सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी सिर में चोटें आईं. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हादसे में मुख्यमंत्री की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची थी. घटना के बाद, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम (DCP East Tejaswini Gautam) को उच्चस्तरीय जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने इस पर गहरा दुःख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) के परिवार ने शहीद का दर्जा और एक सरकारी नौकरी की मांग की है.