राजस्थान (Rajasthan) सरकार में सहकारिता मंत्री और बड़ी सादड़ी (Bari Sadri) से विधायक (MLA) हैं गौतम कुमार (Gautam Kumar) . राजस्थान सरकार में सभी मंत्रियों और अधिकारियों के द्वारा 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है. इसको लेकर NDTV ने गौतम कुमार दक से बातचीत की और उनके 100 दिन की कार्ययोजना के बारे में जाना. जानिए आप भी क्या है विधायक जी के विकास का एजेंडा.