Sikar में बैडमिंटन खिलाड़ी पर तलवार से हमला, पार्किंग विवाद में हुआ विवाद, Video Viral

  • 6:14
  • प्रकाशित: मार्च 05, 2025

Crime News: सीकर में जिले के नला का बालाजी नानी गेट इलाके में मंगलवार सुबह पार्किंग विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी नमन शर्मा और उसके पिता कमल शर्मा पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया. घटना में नमन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. वहीं, उनके पिता कमल शर्मा का हाथ में फैक्चर हो गया और अंगुलियों पर गहरे कट लगे हैं. #Sikar #Rajasthan #CrimeNews #Attack #Violence #BadmintonPlayer #IndiaCrime #ParkingDispute #PoliceInvestigation

संबंधित वीडियो