खाद संकट को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को सीएफसीएल गड़ेपान पर जोरदार प्रदर्शन किया. अन्ता से कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में हो रहे इस विशाल धरने में बड़ी संख्या में किसान और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. धरने के दौरान मीडिया से बातचीत में भाया ने राजस्थान सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिसंबर तक किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.