Badmer ABVP Protest: बाड़मेर PG कॉलेज के छात्रों का DCA के खिलाफ 'हल्ला बोल, प्रदर्शन जारी | Latest Barmer News: राजस्थान में बाड़मेर के राजकीय पीजी कॉलेज में आज (गुरुवार) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बैनर तले छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका मुख्य आरोप है कि कॉलेज की जमीन पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जिसके चलते छात्रों को खेल के मैदान का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है। छात्रों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में वे और भी बड़ा और उग्र आंदोलन करेंगे.