Barmer News: बाड़मेर जिले के धोरीमना पंचायत समिति अंतर्गत कुमारो की बेरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही रिक्त शिक्षक पदों को भरने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों और अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा विभाग और शिक्षा निदेशालय, बीकानेर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र रिक्त पदों को भरने की मांग की।