Congress Leader Mewaram Jain: अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में घर वापसी की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी के चलते पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. पूर्व विधायक की वापसी के विरोध में बाड़मेर के कांग्रेसी नेता गुरुवार (25 सितंबर) सुबह से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच मेवाराम जैन की वापसी से जुड़ा एक लेटर और उनकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इस तस्वीर में मेवाराम जैन के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी नजर आ रहे हैं. दोनों के हाथ में पूर्व विधायक का ज्वॉइनिंग लेटर है. हालांकि अब तक इस पत्र के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासत जरूर गरमा गई है.