Barmer News: बाड़मेर में हनीट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल मूल की युवती प्रियंका और उसके साथी कमल सिंह ने वकील प्रेम कुमार से अश्लील वीडियो का डर दिखाकर 40 लाख रुपये की फिरौती मांग की. पुलिस ने 50 हजार रुपये लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर पूरे हनीट्रैप का पर्दाफाश किया. युवती पहले बालोतरा में स्पा में काम करती थी और बाद में रॉय कॉलोनी में कमरा लेकर वकील के साथ दोस्ती का जाल बिछाया. #BarmerNews #Honeytrap #CrimeNews #RajasthanPolice #BarmerCrime #BreakingNewsHindi #HoneytrapExposed #AdvocateHoneytrap #PoliceAction #RajasthanNews #CrimeAlert