Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर शहर में सोमवार रात एक चौंकाने वाली घटना हुई जब फनीश सोनी पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. सांकेत नगर थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से कार्रवाई की और मात्र 24 घंटे में पांचों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि इस हमले में एक ऐसा अपराधी भी शामिल है जो पहले से कई मामलों में लिप्त रहा है. यह घटना अब राजनीतिक रंजिश की ओर इशारा कर रही है जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. थाना प्रभारी जितेन्द्र फौजदार ने बताया कि फनीश सोनी शाम को अपने रास्ते पर जा रहे थे तभी कुछ नकाब पहने युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. सोनी को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाईं. तकनीकी सबूतों जैसे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने आरोपियों को ट्रैक किया.