Beawar Rape And Blackmail Case : ब्यावर के विजयनगर, फिर टोंक और अब भीलवाड़ा में छात्राओं से गैंगरेप के चौंकाने वाले मामले उजागर हुए हैं। विजयनगर ब्लैकमेल कांड को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भीलवाड़ा में भी एक कैफे में अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने और गैंगरेप करने का मामला सामने आ गया है...एक कैफे में लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने के आरोप में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया..कोर्ट ने सभी को 2 दिन के रिमांड पर भेजा है..मुख्य आरोपी अशरफ लाला और उसके दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप है. #BeawarRapeAndBlackmailCase #BlackmailCase #Rajasthan #RajasthanPolitics #ViralVideo #ajmercrimenews #ajmernews #scandlevideo #ajmercrimenews #rajasthannews #womensafety #trending #sexscandle #breakingnews #lawyer #advocate #aajkamudda