Rajasthan Bhajanlal Sharma Govt: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार का आज एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल 15 दिसबंर को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राजस्थान की राजनीति में भजनलाल सरकार का ये एक साल कई मायनों में बेहद ख़ास रहा है. सरकार के इस पहले साल में CM भजनलाल शर्मा ने न केवल बड़े और महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए हैं बल्कि अपने राजनीतिक कौशल और संगठनात्मक अनुभव के ज़रिए उपचुनाव में भी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की है. आज से ठीक एक साल पहले जब भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बड़े बड़े नामों को दरकिनार कर संगठन में लंबा अनुभव रखने वाले भजनलाल शर्मा पर भरोसा किया तो हर कोई हैरान रह गया था.