नई दिल्ली में आयोजित 28वें सीएसपीसी (CSPOC) सम्मेलन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत की संसदीय कूटनीति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। स्पीकर बिरला ने दक्षिण अफ्रीका और ग्रेनेडा के शिष्टमंडलों के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता की और विदेशी मेहमानों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाकर भारतीय संस्कृति की झलक पेश की.