Rajasthan Monsoon: शहर में मानसून दस्तक दे चुका है और नगर निगम अब तक नालों की सही तरह से सफाई तक नहीं करा पाया है. बारिश में ही नगर निगम (Nagar Nigam) के दावे की पोल खुलकर सामने आ गई. बारिश से सड़कें लबालब हो गई और कॉलोनियों (Colonies) में पानी भर गया. भरतपुर (Bharatpur) की जनता ने सारी पोल खोल दी. बता दें कि 10 सालों से भरतपुर (Bharatpur) में कई नालों की सफाई नहीं की गई है.