Bharatpur Flood: भरतपुर से स्कूल बस चालक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली तेज बहाव के बीच नदी को किया पार चालक ने छात्रों से भरी बस को किया पार जिला प्रशासन की अपील के बावजूद बरती लापरवाही बड़ा हादसा होते.होते टला बस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।