Bharatpur News: भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में मिले 15 दिन पहले तीन शव मिले थे. महिला ने भांजे और 12 साल के बेटे के साथ सुसाइड किया था. इस मामले में एक नया मोड़ आया है. अब मृतका के भाई ने मामला दर्ज कर बताया कि उसकी बहन की शादी 15 साल पहले देवेन्द्र निवासी खेडा जमालपुर थाना हिण्डौन के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसकी ससुराल में सबकुछ ठीक नहीं था. आरोप है कि उसकी बहन का ससुर मोनू उस पर गलत नजर रखता था और अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता था.