Bharatpur News: गौशाला में गायों की हो रही मौत, कौन जिम्मेदार?, नोच-नोच कर खा रहे कुत्ते

  • 8:38
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2024

Deeg News Rajasthan: डीग जिला स्थित श्याम ढाक गौशाला में चारे-पानी, चिकित्सा और देखरेख के अभाव में गाय मौत के मुंह में समा रही हैं. मृत गायों के शवों की ऐसी दुर्दशा है कि कुत्ते उन्हें नोंच रहे हैं. हाल ही में मानसूनी बारिश के चलते गौशाला संचालक की अनदेखी के कारण गौशाला की जमीन में दलदल बन जाने से मवेशियों के पैर कीचड़ में फंस रहे हैं जिससे कमजोर मवेशियों की मौत हो रही है. मृत गायों के शवों को दफनाने की बजाय ऐसे ही गौशाला मे छोड़ दिया जाता है.

संबंधित वीडियो