Bharatpur News: जमीन पर ग‍िरा High Tension Wire, 60 घरों में फैला करंट | Video Viral | Rajasthan

  • 4:37
  • प्रकाशित: जुलाई 24, 2025

Bharatpur News: भरतपुर के वैर तहसील के हथौड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. कोली मोहल्ले में ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. इसके बाद हाईटेंशन लाइन जमीन पर ग‍िरने से 50-60 घरों में करंट फैल गया. इसमें एक युवक की मौत हो गई, और 4 लोग झुलस गए. झुलसने वालों में एक बच्‍चा और एक युवती भी है. सभी को इलाज के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती क‍िया गया है. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी आरबीएम अस्पताल पहुंचे और पीड़ित लोगों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली. #HighTensionWire #Bharatpur #latestnews #viralvideo

संबंधित वीडियो