Rajkumar Roat: राजस्थान (Rajasthan) में भील प्रदेश (Bhil Pradesh) की मांग समय-समय पर उठती रही है. इसके लिए आंदोलन भी हुए हैं. भील समुदाय के लोगों का मानना है कि जहां भीलों की संख्या ज़्यादा है उसे मिला कर एक अलग राज्य बनाया जाए. मंगलवार को भारत आदिवासी पार्टी के नेता और बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने एक ट्वीट करते हुए 'भील प्रदेश' का नक़्शा जारी किया है. उन्होंने यह लिखा कि हम भील प्रदेश लेके रहेंगे.