Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बेखौफ बदमाशों का खौफ देखने को मिला. सोमवार देर रात जिले के एक व्यापारी पर हमला कर ₹4 लाख लूट लिए और फरार हो गए. लूट की पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद, थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे और शहर में नाकाबंदी कर CCTV वीडियो के आधार पर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. #bhilwara #crimenews #rajasthan #bhilwarafearlessrobbersnews #bhilwararobberrobbedbusinessmannews #bhilwara