ACB Action: राजस्थान के विभिन्न जिलों में तैनात सरकारी सेवकों द्वारा भ्रष्टाचार करने की शिकायत लगातार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को मिल रही है. जिस पर एसीबी की टीम त्वरित कार्रवाई भी कर रही है. यही वजह है कि भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी लगातार एसीबी के शिकंजे में कसे जा रहे हैं. ताजा मामला करौली जिले का है जहां एक ASI थाने में ही रिश्वत का खेल, खेल रहा था. लेकिन एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए थाने में ही ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया.