राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने अब एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू (dress code enforced) करने का फैसला लिया है. इसके चलते अब अभ्यर्थी मेटल ज़िप वाली जैकेट और जींस नहीं पहन पाएंगे बल्कि इसकी जगह अब नए नियम के अनुसार पुरुष अभ्यर्थियों को कुर्ता पायजामा पहनकर एग्जाम देना होगा. यानी ड्रेस कोड फॉलो न करने पर अभ्यर्थियों एग्जाम हाॅल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने ये जानकारी दी है. चेयरमैन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी .. वही इस फैसले पर अभ्यर्थियों ने पुनर्विचार की मांग की है. कर्मचारी चयन बोर्ड के नए ड्रेस कोड को लेकर अब विरोध के स्वर उठने लगे हैं।