PG मेडिकल स्नातकों (PG Medical Graduates) को अब 2 साल की अनिवार्य सेवा देनी होगी. सरकार का ये फैसला मेडिकल कर्मियों (Medical Personnel) की कमी दूर करने और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लिया गया है.