Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट ने आज राजस्थान सरकार की ओर से दायर एक विशेष अनुमति याचिका पर नोटिस जारी किया है, जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें एकल पीठ के आदेश को बरकरार रखते हुए राज्य की नर्सिंग शिक्षा नीति की एक महत्वपूर्ण शर्त को खारिज कर दिया गया था। न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जॉयमल्या बागची की पीठ ने अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा की दलीलों को सुनते हुए मामले पर विचार करने की सहमति जताई।