Bijainagar Rape-Blackmail Case: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत बिजयनगर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय विधायक वीरेंद्र कानावत और पुलिस प्रशासन से नाबालिग बच्चों के साथ हुई अप्रिय घटना की पूरी जानकारी ली. इस दौरान गहलोत ने बताया कि बिजयनगर पालिका द्वारा आरोपियों को उनकी संपत्तियों की जानकारी के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद कुछ ने6/9 के पट्टे प्रस्तुत किए, कुछ ने अपनी संपत्ति वफ्फ में दर्ज करना बताया. इस पर मंत्री गहलोत ने स्पष्ट किया कि प्रशासन को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. #ajmercrimenews #scandlevideo #ajmercrimenews #rajasthannews #womensafety #trending #sexscandle #breakingnews #AvinashGehlot