बीकानेर (Bikaner) : पश्चिम भारत (West India) में गिद्दों के सबसे बड़ा आश्रय स्थल जोड़बीड़(Jodbid) में विदेशी जाति के गिद्ध(Vulture) का हजारों की तादात में दिखना शुरू हो गया है. यहां अक्टूबर महीने के साथ ही मध्य-एशियाई देशों(Central Asian Countries) से विभिन्न प्रजाति के गिद्दों तथा अन्य शिकारी पक्षी डेरा डालना शुरू कर देते है. जो नए साल तक एक अदभुद नज़ारे में तब्दील हो जाता है.इन दिनों यहां पर मंगोलिया(Mangolia), चीन(China), तिब्बत(Tibet), साइबेरिया(Syberia), मध्य एशिया(Central Asia) और यूरोप(Europe) के अन्य भागों से विभिन्न प्रजातियों के गिद्द अपने शीतकालीन प्रवास करने के दौरान देखने को मिल रहे हैं.