Bikaner Camel Festival: गुलाबी सर्दी के बीच विश्व प्रसिद्ध तीन दिवसीय इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल का भव्य आगाज हुआ है । भक्ति शक्ति और संस्कृति के संगम में देशी विदेशी सैलानी बीकानेर के रंग में रंगे हुए नज़र आए है रेत के जहाज के रूप में जाने जाने वाले ऊँट के करतब हो रेस और डांस लोगों का ध्यान अपनी ओर कीजिए । इस महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए देशी विदेशी सैलानी दूर दूर से पहुँचते है । इस बार इस महोत्सव में क्या खास रहने वाला है आप भी जानए । अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव दो हज़ार छब्बीस । ऊंट महोत्सव का भव्य आगाज । नवाचार के साथ बहुत कुछ खास । विदेशी विदेशी सैलानियों में उत्साह । बीकानेर में कैमल फेस्टिवल का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है और इसी आयोजन में तरह तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है जो काफी रोमांचक होता है । बीकानेर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विधिवत रूप से फेस्टिवल की शुरुआत की । महोत्सव की शुरुआत हेरि #bikaner #camelfestival #latestnews #viralvideo