Bikaner News : राजनीतिकरण की वजह सेखेल होता खराब : The Great Khali

  • 1:54
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2024

थे ग्रेट खली (The Great Khali) उर्फ दिलीप सिंह राणा (Dilip Singh Rana) बीकानेर पहुँचे. बीकानेर प्रवास के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की है. खली यहाँ पर आयोजित सीडब्ल्यूई लाइव फाइट (CWE Live Fight) में भागीदारी निभाने आए हैं. उन्होंने कहा कि नशे की लत को स्पोर्ट्स द्वारा दूर किया जा सकता है. अगर युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ लगाया जाए तो उनकी ट्रेनिंग होने दी जाए तो उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा है की भारत में रेसलिंग का स्कोप तो बहुत है लेकिन हर चीज़ का राजनीतिकरण हो जाता है. राजनीतिकरण खेल में ना हो तो भारत रेसलिंग के क्षेत्र में बहुत आगे जा सकता है.

संबंधित वीडियो