Bikaner: 92 साल की उम्र में पानी देवी ने रचा इतिहास, 100mtr की रेस में जीता 3 Gold Medal

  • 2:52
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2025

Athlete Pani Devi News: कहते हैं कि मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है. नोखा तहसील के अणखीसर गांव हाल बीकानेर (Bikaner, Rajasthan) के चौधरी कॉलोनी में रहने वाली 92 साल की महिला पानी देवी गोदारा ने इस कहावत को साकार किया है और युवाओं के सामने एक मिशाल पेश की है. पाना देवी ने हाल ही में पुणे में आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2024 में भाग लेकर तीन गोल्ड मेडल (100मी दौड़, गोला फेंक, तश्तरी फेंक) जीते हैं. पाना देवी अब वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने के लिए अगस्त में स्वीडन जाएंगी. #PaniDevi #Athlete #Inspiration #92YearOldAthlete #NationalMasterAthleticsChampionship #GoldMedalist #WorldChampionship #Sweden #Rajasthan #Bikaner #Motivation #WomenEmpowerment #SportsNews #Athletics #MasterAthlete

संबंधित वीडियो