Rajasthan BJP Working Committee Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को होने वाली है. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीतापुरा स्थित जेईसीसी सभागार में वृहद कार्यसमिति की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि कार्यसमिति में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि, निकाय जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों सहित आठ हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. सीपी जोशी ने कहा कि दो सत्रों में होने वाली वृहद कार्यसमिति की बैठक के दौरान राज्य से केंद्र सरकार में मंत्री बने चार सांसदों का स्वागत किया जाएगा और बीजेपी की आगामी कार्य योजना का खाका बनाया जाएगा. बैठक में केंद्र की ओर से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम उपस्थित रहेंगे.साथ ही सीपी जोशी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले मध्य प्रदेश से कोई समझौता नहीं था और राजस्थान सरकार अपने स्तर पर निर्णय लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही थी.