पाली (Pali) में एक मजदूर ने फैक्ट्री मालिक को चार साल तक ब्लैकमेल किया और डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की. मजदूर ने आपत्तिजनक सामग्री के आधार पर फैक्ट्री मालिक को धमकाया. बाद में फैक्ट्री मालिक पुलिस के पास गया. इसी दौरान, पाली के एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. 1500 कपड़े का थान जलकर राख हो गया, लेकिन दमकल की टीम ने जल्दी से आग पर काबू पा लिया.