राजधानी जयपुर में लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले दो शातिर गिरोहों का पर्दाफाश हुआ है। मुरलीपुरा पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के बहाने 42 लाख रुपये की ठगी और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले सुनील और नेहा को गिरफ्तार किया है। वहीं, बजाज नगर पुलिस ने हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन रैकेट का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड मुकेश शर्मा और उसकी प्रेमिका नीतू सोनी को दबोचा है। ये गिरोह सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लोगों को फंसाते थे और फर्जी दुष्कर्म के मामलों में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठते थे.