BLO Viral video: राजस्थान समेत देश के 13 राज्यो में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम में लगे BLO को फॉर्म भरवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रक्रिया के दबाव के चलते BLO की आत्महत्या और हार्ट अटैक से मौत की खबरें भी सामने आ रही हैं. टोंक का वीडियो भी सामने आया है, जहां फॉर्म भरवाने के लिए बीएलओ खेत में काम करते दिखे. डारदा तुर्की गांव में BLO रतन लाल जाट का काम करता वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. #BLO #sir #breakingnews #rajasthannews #ndtvrajasthan #rajasthan #latestnews #viralvideo